हिन्दी विभाग: हिन्दी विभाग की स्थापना 1974 ई० में स्नातक स्तर पर हुई। 1979 ई० में हिन्दी विषय में स्नातकोत्तर कक्षाएँ आरम्भ हुईं। वर्तमान में हिन्दी विषय में स्नातक स्तर पर 240 सीटें तथा स्नातकोत्तर स्तर पर 60 सीटें विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित हैं। हिन्दी विभाग में 04 पद स्वीकृत हैं, जिसमें वर्तमान में सभी 04 पदों पर प्राध्यापक कार्यरत हैं- 1. डॉ० निधि छाबड़ा(विभाग प्रभारी एवं असिस्टेंट प्रोफेसर), 2. डॉ० ममता थपलियाल(असिस्टेंट प्रोफेसर), 3. डॉ० कृष्णा राणा(असिस्टेंट प्रोफेसर) तथा 4. डॉ० शशिबाला रावत/पँवार(असिस्टेंट प्रोफेसर)। प्राध्यापकों द्वारा छात्र/छात्रा केंद्रित शिक्षण किया जाता है तथा विद्यार्थियों की प्रतिक्रिया को नियमित रुप से एकत्र करके विभागीय स्तर पर चर्चा की जाती है। समय-समय पर विभागीय गतिविधियों के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता है।
s.no | News | Attachment |
---|