राजनीति विज्ञान विभाग: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि की स्थापना 1974 के साथ ही राजनीति विज्ञान विषय का प्रारंभ स्नातक स्तर पर 1 पद की स्वीकृति के साथ हो गया था और 1979 मे स्नातकोत्तर कक्षाएं आरम्भ हुई।वर्तमान मे राजनीति विज्ञान विषय में 03 पद स्वीकृत है। 1. डॉ. दलीप सिंह बिष्ट (विभागाध्यक्ष) 2.डॉ.संदीप शर्मा | स्नातक स्तर पर - 240, स्नातकोत्तर स्तर पर - 30 सीटे महाविद्यालय में विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित है। पठन-पाठन में शिक्षण की नवीन विधियों के साथ -साथ विभाग में समय - समय पर व विशेष दिवस पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां व प्रतियोगिताएं कराई जाती है , ताकि छात्र/छात्राओ को जागरूक कर उन्हें पूर्ण रूप से शिक्षित किया जा सके और वे देश विकास में ,एकता व अखंडता में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर सके। सत्र 2019 -2020 में विभाग के द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। "राष्ट्रीय एकता दिवस" -31 October में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। "राष्ट्रीय शिक्षा दिवस" भाषण प्रतियोगिता। "मानवाधिकार दिवस" संगोष्ठी का आयोजन किया गया । ग्रीन कैम्पस- क्लीन कैम्पस ,पर्यावरण ,संविधान दिवस, महिलाओं के अधिकार आदि विषयों पर प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी । " शिक्षा व्यक्ति को जीवन की चुनौतियों का कुशलता से सामना करने के लिए तैयार करती है।"
s.no | News | Attachment |
---|